पुटकी.
गोपालीचक कोलियरी अंतर्गत पुटकी 17 नंबर में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी एसटीजी के खनन परिसर में 23 दिसंबर की रात हुई बमबाजी मामले में पुटकी पुलिस ने दो अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. मामले में थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि गत 23 दिसंबर की रात करीब पौने दस बजे पुटकी 17 नंबर स्थित एसटीजी आउटसोर्सिंग में ओबी व कोयला उत्पादन को लेकर प्रबंधन द्वारा काम रोके जाने से असंतुष्ट असामाजिक तत्वों ने भय का माहौल बनाने के लिए बमबाजी की थी. इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आदर्श कुमार पासवान उर्फ पुतना (लोयाबाद कोक प्लांट, सुख सागर मोहल्ला) एवं धर्मराज यादव उर्फ छोटू यादव (पुटकी 10 नंबर खटाल) के रूप में की गयी है.रंगदारी के लिए दिया घटना को अंजाम
पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि रंगदारी नहीं देने के कारण इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद उनकी निशानदेही पर पुटकी नेहरू पार्क के पास से एक जिंदा बम बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कोटे उर्फ आदित्य पासवान (कोक प्लांट, खांडू मुहल्ला), अंकुश बाउरी (बाउरी पट्टी), सुधीर यादव (पुटकी 10 नंबर खटाल) और लाल बादशाह के रूप में हुई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापामारी दल में एसआई मदन चौधरी,एएसआई बिटिया मरांडी, बुद्धि नारायण राम,विकास कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

