19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: हिंसक झड़प व फायरिंग मामले में दो आरोपी भेजे गये जेल

Dhanbad News: गुरुवार को बसेरिया बस्ती में हुई थी घटना, दोनों की निशानदेही पर झाड़ी से लोडेड देसी पिस्टल व एक गोली बरामद

Dhanbad News: गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के भोलानाथ बसेरिया में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प व फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. शुक्रवार की रात केंदुआडीह थाना में दर्ज कांड संख्या 120/25 के तहत पुलिस ने आरोपी भाई राहुल कुमार उर्फ गुलटन यादव और मकेसर यादव को भोलानाथ बसेरिया से रात में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बसेरिया मध्य विद्यालय के पीछे झाड़ी से एक लोडेड देसी पिस्टल व एक जिंदा गोली बरामद किया था. छापेमारी में गोंदूडीह ओपी प्रभारी राजन झा, एएसआइ विलियम पन्ना, कृष्ण कुमार राय, हवलदार ओमप्रकाश राय, आरक्षी निर्मल पाल शामिल थे.

हथियार छिपा कर भागने की फिराक में थे दोनों

ओपी प्रभारी श्री झा ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं. राहुल एवं मकेसर भी हथियार छिपाकर भागने की फिराक में था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों को पकड़ा. पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों ने फायरिंग की बात कबूली है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके घर में तोड़फोड़ करते हुए परिवार के सदस्यों से मारपीट की. बहन के साथ अभद्रता की. पुलिस मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. शिकायत कर्ता बसेरिया यादव बस्ती निवासी बलराम कुमार के अनुसार विवाद उसके भाई सत्यम को कोयला ट्रांसपोर्टिंग कंपनी प्रगति (इंडियन) का कार्य मिलने को लेकर शुरू हुआ था.

गुलटन पर पहले से दर्ज हैं पांच मामले

गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार उर्फ गुलटन यादव के खिलाफ गोंदूडीह ओपी में पहले से ही गोली चलाने व धमकी देने के पांच मामले दर्ज हैं. इसमें कांड संख्या 49/25, 14/24, 83/22, 13/22 और 8/22 शामिल हैं. कांड संख्या 49/25 में वह फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel