Dhanbad News : डीएमएफटी मद से एट लेन मार्ग की मोहलीडीह बस्ती तक शनिवार को पीसीसी सड़क का शिलान्यास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, जिप सदस्य मो इसराफिल ने संयुक्त रूप से किया. उक्त सड़क की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर है, जिसकी प्राक्कलन राशि करीब एक करोड़ 58 लाख रुपये है. पूर्व मुखिया मो आजाद ने कहा कि मोहलीडीह से एट लेन से तक सड़क बनने से ग्रामीणों का काफी अर्से से मांग पूरी होगी. उन्होंने सड़क निर्माण में दिये रैयत अपनी जमीन के लिए ग्रामीणों को आभार जताया. मौके पर मुखिया नूरजहां आजाद, पंसस शाहनवाज बेगम, मो कुर्बान, मो मुख्तार, हाजी मकसुद्दीन, विकास महतो, राजू महतो आदि उपस्थित थे. इधर, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने कहा कि सांसद को शिलान्यास की सूचना नहीं दिया जाना अनुचित है. यह आपत्तिजनक कार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

