Dhanbad News: सोनोत संताल समाज के पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा के नेतृत्व में रामकनाली स्कूल मैदान में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान संदीप हांसदा ने कहा कि सोनोत संताल समाज की स्थापना 1970 में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने की थी. इसका उद्देश्य आदिवासियों को पूर्वजों से मिली विरासत और रीति रिवाजों को संजोये रखना है. मौके पर बोदीनाथ बेसरा, लुदू बास्की, हेमलाल सोरेन, सुभाष टुडू, रामकुमार मरांडी, मैनेजर किस्कू, सादे मरांडी, आरती मरांडी, सोहागी टुडू, करीम टुडू, बाहमुनी टुडू, शीला टुडू, सोनमुनि मुर्मू, मिलोनी मरांडी सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

