धनबाद.
जिला खेल कार्यालय की ओर से जिले में संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, जेएसएसपीएस प्रशिक्षण केंद्र और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 18 व 19 सितंबर को आयोजित होगा. चयन ट्रायल का आयोजन मेगास्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा. चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य होगा.कहां-कितनी सीटें हैं रिक्त
आवासीय क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र में फुटबॉल के लिए बालक वर्ग में छह व बालिका वर्ग में पांच सीट रिक्त हैं, वहीं एथलेटिक्स में बालक के तीन व बालिका की एक सीट, कबड्डी में बालिका के लिए एक, कुश्ती में बालक के लिए एक व बैडमिंटन में बालक के लिए एक व बालिका के लिए चार सीटें रिक्त हैं. वहीं सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में फुटबॉल में बालक की एक सीट व बालिका की दो सीटें, कुश्ती में बालक व बालिका दोनों के लिए एक व बैडमिंटन में बालक के लिए दो व बालिका के लिए तीन सीटें रिक्त हैं. हॉकी के लिए चयन ट्रायल गुमला, खूंटी, लातेहार, रांची व सिमडेगा और तीरंदाजी के लिए पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, रांची, सरायकेला व बोकारो में आयोजित होगा. आवासीय प्रशिक्षण केंद्र और जेएसएसपीएस के लिए आयु सीमा 10 से 14 वर्ष तथा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए 16 से 22 वर्ष रखी गयी है. प्रतिभागियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और खेल उपलब्धि प्रमाण पत्र (यदि हो) साथ लाना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

