Dhanbad News: धनबाद नगर निगम के 17 सैरातों के लिए बुधवार को ऑन लाइन बिडिंग की गयी. इसमें मात्र आठ सैरातों के लिए संवेदक टर्न अप हुए और ऑन लाइन बिडिंग में हिस्सा लिया. बरटांड़ बस स्टैंड सहित नौ सैरातों के लिए संवेदक टर्न अप नहीं हुए. लिहाजा नौ सैरातों का दोबारा टेंडर निकला जायेगा. नगर निगम में पहली बार हुई ऑन लाइन बिडिंग में पुराना बाजार पानी टंकी व गुहीबांध पार्किंग ऊंची दाम पर बिकी. पुराना बाजार पानी टंकी की पार्किंग पिछले साल 6.38 लाख रुपये में बिकी थी, जो इस बार बढ़कर 11.25 लाख हो गयी. यही हाल गुहीबांध बस स्टैंड का था. पिछले साल 1.81 लाख में पार्किंग की बंदोबस्ती हुई थी. ऑन लाइन बिडिंग में यह बढ़कर 4.80 लाख हो गयी.
अंगारपथरा ट्रेकर स्टैंड की पार्किंग सबसे महंगी
अंगारपथरा (कतरास) का ट्रेकर स्टैंड की पार्किंग सबसे महंगी 15.37 लाख में बिकी. सिटी सेंटर 6.31 लाख, पुराना बाजार पानी टंकी सैरात 11.25 लाख, शांति भवन बैंक मोड़ से टाटा मोटर्स तक पार्किंग 10.81 लाख, बिग बाजार पार्किंग नौ लाख, परखाबाद 6.42 लाख, गुहीबांध बस स्टैंड 4.50 लाख व हीरापुर हटिया के शेड व किरायेदार के स्थलों का छोड़कर जमीन पर बैठनेवाले खुदरा विक्रेताओं से दैनिक टोल वसूली 4.47 लाख रुपये में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है