धनबाद.
महाशिवरात्रि के दिन संगम में अंतिम अमृत स्नान होना है. इसके लिए ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है. रविवार की दोपहर से ही यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर आने लगी थी. ट्रेन संख्या 04732 कोलकाता-श्रीगंगा नगर स्पेशल के स्टेशन पर आने की घोषणा होते ही भीड़ प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो गयी. पहले से भर कर धनबाद पहुंची इस ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. लोग किसी तरह सवार होकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए.रात तक प्लेटफॉर्म भर गया
इधर शाम होने के साथ ही धनबाद स्टेशन में भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी. रात आठ बजे तक प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन यात्रियों से भर गये. लोग प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते रहे. रात में गंगा सतलज एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर लगते ही इसमें चढ़ने की होड़ मच गयी. ट्रेन को यार्ड से शंटिंग करते हुए प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान लोग इसमें सवार होने लगे. लोग किसी भी तरह ट्रेन में सवार होना चाह रहे थे.
इमरजेंसी खिड़की से चढ़ रहे थे यात्री
स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के लगते ही पहले चढ़कर सीट लेने की होड़ मच गयी. लोग इमरजेंसी खिड़की से भी ट्रेन में घुसते दिखे. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा बलों की टीम मौजूद थी, लेकिन भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी.
चंद मिनटों में ही भर गयी ट्रेन
स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगने के कुछ मिनट बाद ही ट्रेन पूरी तरह से फुल हो गयी. जनरल से स्लीपर बोगी तक ठसाठस भर गयी. जनरल कोच में पैर रखने की भी जगह नहीं थी. स्लीपर की सीट पर भी लोग बैठ गये.
रद्द रहीं कई ट्रेनें
23 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 12175 हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 12311 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 12312 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है