धनबाद.
जिला परिवहन विभाग ने सोमवार को सिटी सेंटर में बिना ड्रेस, लाइसेंस व बिना नंबर प्लेट के चल रहे टोटो चालकों के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस दौरान सात टोटो को जब्त कर धनबाद थाना में जमा कराया गया. सभी चालक बिना निर्धारित ड्रेस के वाहन चलाते पकड़े गये. जब्त किये गये टोटो में से चार में नंबर प्लेट नहीं थे और पांच चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे थे. कोई भी टोटो चालक ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहा था. जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने सभी चालकों को ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. डीटीओ ने शहर के सभी टोटो डीलरों को भी चेतावनी दी कि वे बिना पंजीकरण के कोई भी वाहन शो-रूम से बाहर न निकलने दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

