Dhanbad News: सोनारडीह ओपी क्षेत्र के कोयरीडीह में शक्रवार की देर रात बिजली घर में चोरों ने धमक दी. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की सक्रियता से 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर चोरी होने से बच गया. बताया जाता है कि दर्जनों की संख्या में चोर बिजली घर में सेंधमारी कर जैसे ही ट्रांसफार्मर खोलने का प्रयास कर रहे थे, लोगों को इसकी भनक लग गयी. उसके बाद सभी ग्रामीण एकजुट होकर बिजली घर पहुंच गये. भीड़ देख चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. सूचना पाकर बीसीसीएल के बिजली मिस्त्री पहुंचे और ट्रांसफार्मर के नुकसान की मरम्मत शुरू करायी. ग्रामीणों ने सुबह बिजली घर के आसपास उग गये झाड़ियों की साफ-सफाई करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

