14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: तीसरे दिन भी परिवर्तित मार्ग से चली ट्रेनें

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशन के बीच मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है.

धनबाद.

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशन के बीच मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. इसके कारण तीसरे दिन मंगलवार को भी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि 27 दिसंबर की रात मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से मेन लाइन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. इसके कारण 30 को प्रस्थान करने वाली 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस आसनसोल-प्रधानखंटा-धनबाद-गया-पटना होकर स्टेशन होकर चली.

बक्सर-टाटा एक्सप्रेस कोडरमा-धनबाद-आसनसोल होकर चली

वहीं 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस कोडरमा-धनबाद-आसनसोल होकर, 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस प्रधानखंटा-धनबाद-गया होकर, 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानखंटा-धनबाद-गया होकर, 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को आसनसोल-प्रधानखंटा-धनबाद-गया-डीडीयू होकर, 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस को आसनसोल-प्रधानखंटा-धनबाद-गया-डीडीयू होकर, 17008 दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस को किऊल-तिलैया-बंधुआ-कोडरमा-गया-चंद्रपुरा-राजाबेड़ा होकर, 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को गया होकर, 18186 गोड्डा-टाटा नगर एक्सप्रेस को हंसडीहा-हरलाटांड़-मोहनपुर-देवघर-जसीडीह होकर, 13127 कोलकाता-आरा एक्सप्रेस को प्रधानखंटा-धनबाद-गया-पटना होकर चलाया गया.

इसके अलावा 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस को जसीडीह-देवघर-मोहनपुर- हंसडीहा होकर, 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस को धनबाद-गया-डीडीयू होकर, 29 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 12316 उदयपुर-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस डीडीयू-गया-धनबाद होकर, 28 को प्रस्थान की 12370 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस को डीडीयू-गया-धनबाद होकर चलाया गया. 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोमो-गया होकर चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel