Dhanbad News : आइटीआइ गोविंदपुर में टाटा मोटर्स जमशेदपुर की ओर से 12 सितंबर को ट्रेनिंग सेलेक्शन ड्राइव का आयोजन किया जायेगा. प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि कैंपस ड्राइव में 18 से 25 वर्ष तक के संस्थान से पासआउट व फाइनल वर्ष के फिटर, डीजल मकैनिक, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशन, टर्नर ट्रेड के छात्र भाग ले सकते हैं. चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से एक साल की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके साथ साथ सरकारी नियम केअनुसार स्टाइपेंड दिया जायेगा. साथ ही नि:शुल्क कैंटीन सुविधा, वर्दी आदि दिया जायेगा. साथ ही ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी कम दर पर मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

