धनबाद.
बीसीसीएल की ओर से ‘इम्पैक्ट: मास्टरिंग कम्युनिकेशन एंड प्रेजेंटेशन स्किल्स’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया. 27 से 29 मई तक कोयला नगर के अन्नपूर्णा हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में कंपनी के इ-4 व इ-5 स्केल के अधिकारियों को संवाद, प्रस्तुति व नेतृत्व कौशल पर गहन प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि बदलते कॉर्पोरेट परिवेश में आत्मविश्वास, प्रभावशाली संवाद और नेतृत्व विकास के लिए ऐसे प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि अधिगम तभी प्रभावी होता है जब उसका व्यावहारिक उपयोग कार्यस्थल पर देखने को मिले. मौके पर बीसीसीएल के जीएम (मानव संसाधन) एके रॉय समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. निदेशक (एचआर) श्री रमैया ने सभी प्रतिभागियों को उनके सहभागिता के लिए प्रमाण-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है