10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ घंटे ट्रेन विलंब, खाने की व्यवस्था नहीं तो कहीं पानी व एसी की दिक्कत

परेशान यात्री एक्स के माध्यम से रेलवे से रहे हैं शिकायत

धनबाद.

नियमित ट्रेनों के मुकाबले स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों से भाड़ा अधिक लिया जा रहा है, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. यही नहीं नियमित ट्रेनें में भी कहीं गंदगी फैली पड़ी है तो किसी कोच में पानी नहीं है तो कहीं एसी नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. यात्री इसकी शिकायत एक्स के माध्यम से रेलवे से कर रहे हैं.

शिकायत मिल रही, कब होगा समाधान :

धनबाद स्टेशन होकर आसनसोल से आनंद विहार के लिए रवाना हुई ट्रेन संख्या 03575 आसनसोल-आनंद विहार करीब 10 घंटे विलंब से आनंद विहार पहुंची है. इस दौरान इस ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ने विलंब से चल रही ट्रेन की शिकायत के साथ अपनी परेशानी को रखा. आशुतोष कुमार ने एक्स पर रेलवे से शिकायत की है कि उनके परिजन ट्रेन में सफर कर रहे हैं. ट्रेन नौ घंटे विलंब चल रही है, लेकिन ट्रेन में ना ही पानी, चाय, कॉफी की व्यवस्था है और ना ही खाने को कुछ मिल रहा है. व्यवस्था करायी जाए. अगला स्टेशन गोविंदपुरी आने वाली है. रेलवे की ओर से मामले को देखने की बात कही गयी.

कोच में न एसी चल रहा ना पंखा :

धनबाद से टाटा नगर जाने वाली स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या 13301) में ममता ठाकुर नामक हैंडल से शिकायत की गयी कि ट्रेन में न एसी चल रही है और ना ही पंखा. रेलवे की ओर से कहा गया कि मामले की जानकारी ऑन बोर्ड इलेक्ट्रिक कर्मचारी को दी गयी है. यात्री मोहन दास ने शिकायत की है कि एसी कोच में न एसी चल रहा है और ना ही पंखा चल रहा है. टॉयलेट में पानी भी नहीं है. क्या यात्रियों को फ्री में सफर करा रहे हैं या सभी सुविधाएं अब केवल वंदे भारत के यात्रियों को ही दी जा जायेगी. यह बड़े शर्म की बात है. वहीं ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस में सफर कर यात्री ने फस्ट एसी कोच की कमियों को रखा है. पवन कुमार ने फोटो साझा करते हुए लिखा है कि टूटा हुआ बेसिन नल, साबुन निकालने की मशीन, टॉयलेट सीट का गलत कवर और टूटा हुआ गेट का ताला. यात्रियों के लिए ये सुविधाएं आवश्यक हैं. तुरंत समाधान हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें