Dhanbad News: गोविंदपुर जीटी रोड पर फिर से जाम लगने लगा है. पिछले पांच दिनों से रोजाना जाम लग रहा है. इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जीटी रोड के दिल्ली लेन पर अधिक, तो कोलकाता लेन पर अपेक्षाकृत कम जाम लग रहा है. धनतेरस और दीपावली के मौके पर जाम से लोग परेशान हैं. टुंडी, पूर्वी टुंडी, निरसा, चिरकुंडा, केलियासोल एवं गोविंदपुर क्षेत्र के लोगों को सुबह धनबाद आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीसीसीएल, कोर्ट कचहरी, स्कूल कॉलेज समेत विभिन्न संस्थानों में आना-जाना करने वालों को इससे रोज विलंब हो रहा है. इससे उनके कामकाज पर असर पड़ रहा है.
ट्रैफिक व्यवस्था हटने के बाद बढ़ी परेशानी
लोगों ने बताया कि गोविंदपुर ऊपर बाजार से ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कई दिनों से हटा ली गयी है. इसके कारण जाम की समस्या बढ़ गयी है. दिल्ली और कोलकाता दोनों लेन के जाम रहने पर सर्विस लेन पर रांग साइड से बेतरतीब वाहन चलते हैं. जीटी रोड किनारे रहने वाले लोगों का कहना है कि रोजाना सुबह से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक जाम रहता है. इसके बाद स्थिति सामान्य होती है. जाम में एंबुलेंस भी फंसी रहती है. धनबाद शहर से दुर्गापुर, आसनसोल एवं कोलकाता के लिए प्रतिदिन दर्जनों एंबुलेंस मरीज लेकर जाती है, जिन्हें जाम से फजीहत का सामना करना पड़ता है.
आज से ट्रैफिक पुलिस की रहेगी तैनाती : डीएसप
ीगोविंदपुर में रोड जाम की समस्या का समाधान किया जायेगा. बुधवार से ट्रैफिक पुलिस की नियमित प्रतिनियुक्ति की जायेगी. धनतेरस, दीपावली में जीटी रोड पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रहे और जाम नहीं लगे. इसकी व्यवस्था की जायेगी.
अरविंद कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी, धनबादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

