Dhanbad News : वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा शुक्रवार की देर रात को अवैध सफेद पत्थर लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. मौके पर ट्रैक्टर चालक विकास हेंब्रम भी पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार वनरक्षियों की टीम ने मधुरसा के पास एक ट्रैक्टर पकड़ा गया, जिस पर अवैध पत्थर लदा था. रेंजर एके मंजुल ने बताया कि पकड़े गये चालक को जेल भी भेज दिया गया है, उसने मालिक का नाम भी बताया है. चालक को जेल भेज दिया गया, जबकि मालिक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. टीम में मनोज राय, प्रकाश टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

