11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: स्टेशन मास्टर की पत्नी की हत्या के दोषी रेस्टोरेंट संचालक समेत तीन को उम्रकैद

Dhanbad News: 29 जून 2021 को धनबाद के बरवाअड्डा स्थित रेस्टोरेंट में हुई थी हत्या

Dhanbad News: स्टेशन मास्टर की पत्नी सुनीता कुमारी की हत्या के मामले में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष की अदालत ने बरवाअड्डा के कुर्मीडीह निवासी मां तारा रेस्टोरेंट के संचालक आनंद महतो, कर्मी छोटू महतो तथा रसोइया राजेश नापित को उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी. 10 दिसंबर को अदालत ने तीनों को दोषी करार दिया था. मामले में आनंद महतो पूर्व से ही जेल में है, जबकि छोटू महतो तथा राजेश नापित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. अपर लोक अभियोजक राजीव उपाध्याय ने सजा की बिंदु पर बहस की. मृतका सुनीता कुमारी के भाई महेश कुमार (कोडरमा के जिला कार्यक्रम प्रबंधक) ने बरवाअड्डा थाना में 29 जून 2021 को रेस्टोरेंट संचालक आनंद महतो, राजेश नापित तथा अपने बहनोई स्टेशन प्रबंधक कृष्ण कुमार के खिलाफ बहन की हत्या का मामला दर्ज कराया था. आवेदन में महेश ने कहा था कि उसकी बहन कालूबथान में रहती थी. बहन को एक पुत्री है. 26 जून 2021 को उसकी पत्नी सरिता कुमारी, जो रांची में रहती है, ने सूचना दी कि तीन-चार दिनों से सुनीता का मोबाइल बंद आ रहा है. उसके पति से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस पर महेश ने अपने दोस्त राजीव रंजन को कालूबथान भेजा, लेकिन उसकी बहन घर पर नहीं मिली. बहनोई कृष्ण कुमार से पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. बहनोई ने बताया कि वह उसकी बहन को मां तारा रेस्टोरेंट में 18 जून 2021 की रात लेकर गया था. रेस्टोरेंट संचालक आनंद महतो तथा उसके सहयोगी राजेश नापित से किसी डील पर साइन कराने को लेकर वह पत्नी तथा बच्चे को छोड़कर ड्यूटी चला गया था. जब वापस पहुंचा, तो रेस्टोरेंट बंद था.

रेस्टोरेंट के निर्माणाधीन बाथरूम की टंकी में मिला था शव

28 जून को सूचना मिली कि रेस्टोरेंट के निर्माणाधीन बाथरूम की टंकी में एक महिला का शव मिला है. टंकी के बाहर चप्पल एवं दुपट्टा पाये गये, जिसकी पहचान उसकी भांजी कृतिका कृष्णा ने की. अनुसंधान में पुलिस ने कृतिका का अदालत में बयान दर्ज करवाया. पोस्टमार्टम के अलावा शव का डीएनए टेस्ट कराया गया, जो कृतिका के डीएनए से मैच कर गया. अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि रेस्टोरेंट संचालक ने अपने सहयोगियों की मदद से कृतिका को एक कमरे में बंद कर दिया था और सुनीता की आंख पर पट्टी बांधकर चाकू से उसकी हत्या कर शव को टंकी में डाल दिया था. पूछताछ के बाद राजेश नापित की निशानदेही पर शव को टंकी से बरामद किया गया था. पुलिस ने टंकी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा रस्सी बरामद किया था. अनुसंधान के बाद 25 सितंबर 2021 को पुलिस अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. अदालत में 17 दिसंबर 2021 को आरोप का गठन कर ट्रायल चलाया. अभियोजन पक्ष द्वारा कुल नौ गवाहों की गवाही करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel