Dhanbad News: रेल पुलिस चाइल्ड लाइन की टीम ने किया तीनों बच्चों का रेस्क्यू
Dhanbad News: आरपीएफ, सीआइबी, जीआरपी व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने 17322 वास्को द गामा एक्सप्रेस से बच्चाें के तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. टीम ने तीन बच्चों का रेस्क्यू किया है. मामले में गिरफ्तार लखनऊ खुशांत गोल्फ सिटी निवासी कंपनी का सुपरवाइजर हरिलाल राम और उसका सहयोगी चाईबासा टोन्टो निवासी जामादार लांगुरी शामिल हैं. 13 अक्तूबर को चाइल्ड लाइन धनबाद से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 17322 (वास्को द गामा एक्सप्रेस) पीछे एवं आगे के जनरल कोच में कुछ बच्चे जा रहे हैं. उक्त सूचना टीम गठित कर बल के सदस्य, सीआइबी के अधिकारी व स्टाफ, चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी प्लेटफॉर्म संख्या सात पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन के आने पर चेक किया गया, तो जनरल कोच से दो बच्चों को बरामद किया है. दोनों बच्चे चाईबासा के रहने वाले हैं.जबरन ले जाया जा रहा था कर्नाटक
टीम ने बताया कि बच्चों को बहला फुसलाकर बिना परिजनों के सहमति से काम कराने के लिए कर्नाटक ले जा रहा था. ट्रेन के खुलने पर चाइल्ड लाइन की टीम बच्चों के रेस्क्यू के लिए उसी ट्रेन से कतरास पहुंची, जहां पर आरपीएफ कतरास कैंपिंग स्टाफ द्वारा आवश्यक सहायता प्रदान करते हुए देवघर निवासी और एक बच्चे का रेस्क्यू किया.तीनों बच्चों को बोकारो के बाल सहयोग विलेज में रखा गया
तीनों बच्चों को 13 अक्तूबर को चाइल्ड लाइन टीम ने बोकारो के बाल सहयोग विलेज में रखा है. मंगलवार को सीडब्ल्यूसी ने बच्चों की काउंसेलिंग की. बच्चों ने बताया कि हरिलाल राम एवं जामदार लांगुरी द्वारा उन्हें पैसे का लालच देकर कर्नाटक ले जाया जा रहे थे. गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया कि न्यूक्लियर पाॅवर काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कैगा (कर्नाटक) में मजदूर की मांग की थी. दोनों के पास जसीडीह से मडगांव जंक्शन तक का जनरल टिकट बरामद किया गया. रेल थाना दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

