Dhanbad News: गिरफ्तार आरोपी दीपक भुइयां के खिलाफ कोर्ट में चल रहा है स्पेशल ट्रायल. Dhanbad News: केंदुआडीह पुलिस ने डाकाकांड के आरोपी दीपक भुइयां व महिला के साथ मारपीट करने के प्राथमिकी अभियुक्त घुसू हाड़ी उर्फ पिंटू व अप्राथमिकी अभियुक्त सोनू पासवान को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. केंदुआडीह पुलिस ने गुरुवार की रात सब इंस्पेक्टर धीरज मिश्रा के नेतृत्व में टीम छापेमारी कर सभी आरोपियों को उनके घर से पकड़ा था. छापेमारी में एएसआई संजय शर्मा, रघुनाथ मिंज व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. केंदुआडीह पुलिस के अनुसार डकैती मामले में आरोपी न्यू मेरिन भुइयां पट्टी निवासी दीपक भुइयां के खिलाफ कोर्ट में स्पेशल ट्रायल चल रहा है. आरोपी जमानत लेने के बाद कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था. इसके खिलाफ दो अन्य मामले में भी अलग-अलग वारंट निर्गत है. वहीं गोधर 25 नंबर सिमरियाटांड़ निवासी मारपीट मामले के आरोपी घुसू हाड़ी व सोनू पासवान भी फरार थे. उनके खिलाफ पुलिस ने यह कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है