Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र की डुमरा ओबराय कॉलोनी निवासी स्व संतोष कुमार लाला के बंद आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने बुधवार की रात 25 हजार नगदी समेत तीन लाख के जेवरात की चोरी कर ली. बताया जाता है कि स्व लाला के पुत्र सागर कुमार लाला अपनी मां संगीता देवी के साथ घर में ताला बंद कर एक रिश्तेदार को देखने पटना अस्पताल गये थे. मौका देख चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखी नगदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने सात ताले तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. घर का सारा सामान बिखेर दिया है. पटना से लौटने के बाद सागर ने बताया कि सोना-चांदी के तीन लाख के जेवरात व 25 हजार रुपये नगद घर से गायब है. इसी मकान पर किराये पर रह रहे श्यामल मुखर्जी के बंद घर का भी ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया. चोरों को यहां बेशकीमती सामान हाथ नहीं लगा. घटना के वक्त घर पर वह भी घर में नहीं था. बुधवार शाम को श्यामल मुखर्जी अपनी पत्नी सुतापा मुखर्जी के साथ घर पर ताला लगा कर चंद्रपुरा गये हुए थे. सुबह जब लौटे तो तब घटना का पता चला. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस अगल- बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर रही है. इस घटना से ओबराय कॉलोनी के लोग दहशत में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

