Dhanbad News : हरिणा बागान कॉलोनी में मंगलवार दोपहर चोरों ने बीसीसीएलकर्मी के बंद आवास को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार कॉलोनी के बी-टाइप क्वार्टर संख्या सात में रह रहे कोलकर्मी मुकेश कुमार के घर का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे कीमती गहने चुरा लिये. घटना के समय कर्मी का पुत्र सोनू घर का दरवाजा बंद कर समोसा खरीदने हरिणा बाजार गया हुआ था. इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया. कर्मी के पुत्र ने बताया कि अलमारी में रखे जेवरात चोरी हो गये है. माता-पिता छठ पर्व में पैतृक गांव गये हुए हैं. उनके लौटने के बाद ही चोरी गये सामानों की पूरी जानकारी और कीमत का पता चल सकेगा. घटना की सूचना मिलते ही बरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. क्षेत्र में लगातार हो रही ताला तोड़ चोरी की घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है. इधर, सोमवार रात भी हरिणा कॉलोनी में जीतेन्द्र रजवार के घर के सामने खड़ा एक एसयूवी के दो टायर चोरों ने उड़ा लिया. गाडी जीतेन्द्र के रिश्तेदार की बतायी जा रही है. लगातार हो रही घटनाओं से लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

