केंदुआ.
केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर दास बस्ती में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक गोदाम का ताला तोड़कर लाखों रुपये के साउंड सिस्टम चुरा लिये. यह गोदाम साउंड सिस्टम व्यवसायी मनोज दास का था, जो किराये के परिसर में संचालित था. इधर चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और जांच के दौरान चोरी गये सभी सामान बरामद कर लिये.क्या है मामला :
बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात अपराधियों ने मनोज दास के गोदाम का ताला तोड़कर वहां रखे कई साउंड सिस्टम, माइक्रोफोन, लाइट व स्टेबलाइजर चुरा लिये थे. बुधवार की सुबह जब मनोज दास को चोरी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत केंदुआडीह थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. खोजबीन के दौरान पुलिस को वाटर बोर्ड रोड के तीन अलग-अलग स्थानों पर झाड़ियों के बीच चोरी गये सामान बिखरे मिले. पुलिस ने लगभग चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद चोरी गये सभी उपकरण बरामद कर लिये. इस संबंध में मनोज दास के आवेदन पर केंदुआडीह पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी के पीछे किसका हाथ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है