Dhanbad News : बरोरा थाना अंतर्गत मुराइडीह श्रमिक कॉलोनी में उपेंद्र प्रजापति के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. गुरुवार को जब घर खुला देखा गया तो आसपास के लोगों को शक हुआ. उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है. सूचना मिलते ही बरोरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू की. चोरी की सूचना गृहस्वामी उपेंद्र प्रजापति को भी दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार उपेंद्र प्रजापति चाउमीन विक्रेता है और छठ पर अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बिहार के नवादा गये हुए हैं. उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने घर का ताला तोड़ कर कीमती सामान चुरा लिये. चोरी गये सामानों का पूरा विवरण उपेंद्र प्रजापति के लौटने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

