Dhanbad News: भौंरा ओपी क्षेत्र में इन दिनों चोरो का आतंक काफी बढ़ गया है. आये दिन अपराधी खदान, दुकान व घर को निसाना बना रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. चोरो ने सोमवार की देर रात भौंरा बीच बाजार में स्थित शंकर वस्त्रालय नामक दुकान का शटर तोड़ कर गल्ला में रखे करीब दो हजार नगद समेत कुछ कपड़े चोरी कर ली. दुकान संचालक दिलीप हिम्मतसिंह ने बताया कि सोमवार की रात में वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. आज सुबह आसपास के दुकानदारों से सूचना मिली की उनके दुकान का शटर टूटा हुआ है. सूचना पाकर वे दुकान पहुंचे. दुकान में जाकर देखा तो गल्ला खुला हुआ था. गल्ला में करीब दो हजार रूपये थे. जो गायब है. वहीं कुछ कीमती कपड़े भी चोर ले गये है. चोर साबल से शटर को उखाड़ा है. बाद में दुकान संचालक द्वारा घटना की सूचना भौंरा ओपी प्रभारी को दी गयी. सूचना पाकर भौंरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. इधर घटना की सूचना पर भौंरा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व सदस्य मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद चेंबर के लोग भौंरा ओपी पहुंच कर भौंरा ओपी प्रभारी से घटना की लिखित शिकायत की. साथ ही घटना पर चिंता जताती. चेंबर के लोगों ने भौंरा ओपी प्रभारी से बाजार में पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने की मांग की. इधर इस घटना के बाद से बाजार के दुकानदारों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

