Dhanbad News: रेलवे, डीडब्ल्यूएसडी, नगर निगम व बिजली विभाग की बैठक में सहमतिDhanbad News: गया पुल नये अंडरपास व बरमसिया ओवरब्रिज का काम छठ बाद शुरू होगा. बुधवार को धनबाद रेल मंडल प्रबंधक के ऑफिस में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस पर सहमति बनी. दोनों जगह नवंबर के पहले सप्ताह में काम शुरू होगा. बैठक में डीआरएम अखिलेश मिश्र, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त प्रसून्न कौशिक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे. पथ निर्माण विभाग ने अंडरपास के लिए आइआइटी द्वारा तैयार डिजाइन सौंपी. इस पर डीआरएम श्री मिश्र ने कहा कि डिजाइन अप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजा जायेगा. अंडरपास का काम शुरू करें, रेलवे पूरा सहयोग करेगा. बरमसिया ओवरब्रिज का काम भी नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगा. ओवरब्रिज का काम पैसे के कारण प्रभावित नहीं होगा.
बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत पर खर्च होंगे 1.43 करोड़
बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत पर 1.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग ने 40 लाख रुपये रेलवे को ट्रांसफर कर दिये हैं. शेष 1.03 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि बरमसिया ओवरब्रिज के रिटर्निंग वॉल व अप्रोच रोड के लिए रेलवे ने 1.43 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया है. राज्य सरकार को इसका भुगतान करना है. बैठक में डीआरएम ने स्पष्ट कहा कि बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत में पैसे की समस्या नहीं होगी. रेलवे द्वारा ओवरब्रिज साइट पर स्लैब गिराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

