11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का सुझाव अहम, आलाकमान तक पहुंचायेंगे : दिनेश गुर्जर

धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से बैठक की गयी.

नगर कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय व प्रदेश पर्यवेक्षकों का किया स्वागत

जिलाध्यक्ष के लिए को लेकर की गयी महत्वपूर्ण बैठक

वरीय संवाददाता, धनबाद.

नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त मुख्य पर्यवेक्षक सह मुरैना (एमपी) विधायक दिनेश गुर्जर व प्रदेश पर्यवेक्षक अशोक कुमार चौधरी का स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया को लेकर नगर अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री गुर्जर ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत धनबाद जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें हर कार्यकर्ता व नेता की राय ली जायेगी. हर कार्यकर्ताओं के सुझावों को आलाकमान तक पहुंचाया जायेगा.

बैठक में ये थे उपस्थित :

बैठक में प्रमुख रूप से राशीद राजा अंसारी, रवींद्र वर्मा, मदन महतो, राजेश्वर सिंह यादव, नवनीत नीरज, मनोज यादव, अनंतनाथ सिंह, दिनेश सिंह डगुर, अरुण कुमार सिंह, रामजी भगत, सुंदर यादव, उपेंद्र कुमार सिंह, रवि रंजन सिंह, शाहिद कमर, प्रदीप चटर्जी, हरेंद्र शाही, जोगेंद्र सिंह योगी, बबलू दास, मोहन कुमार, विश्वजीत सिंह, सोनू यादव, बसंत कुमार, एके झा, पप्पू सिंह, छोटू कुमार यादव आदि शामिल थे.

कांग्रेस को मजबूत बनायेगा संगठन सृजन अभियान : अशोक चौधरी

प्रदेश पर्यवेक्षक अशोक चौधरी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान 2025 के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत, अनुशासित व जनाधार संपन्न बनाया जायेगा. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समाज के हर वर्ग से समर्थन मिलेगा. जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान वार्ड से लेकर पंचायत स्तर तक चलाया जा रहा है. यह पहली बार है जब केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रखंड व नगर स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से सुझाव ले रहे हैं.

नवनीत नीरज व राजेश्वर यादव समेत कई ने किया आवेदन

धनबाद जिलाध्यक्ष पद के लिए उपाध्यक्ष नवनीत नीरज, राजेश्वर सिंह यादव, सुंदर यादव, प्रभात सुरूलिया, बीके सिंह समेत कई नेताओं ने दावेदारी ठोंकी है. आवेदन के साथ अपने कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट भी केंद्रीय पर्यवेक्षक को सौंपी है. पहले दिन मंगलवार को 27 लोगों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel