Dhanbad News :
कृषक वर्ग अब बिरसा बीज विनिमय व वितरण योजना के तहत धनबाद के निजी बीज भंडारों से सरकार के पचास प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर रबी फसल के बीज प्राप्त कर सकते हैं. योजना की शुरुआत सोमवार को राजगंज के हरा हरियाली बीज भंडार से की गयी, जिसका उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया व कृषकों को गेंहू बीज उपलब्ध कराया. विधायक ने कृषि विभाग को सुझाव दिया कि पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर सेमिनार करें व कृषकों को जागरूक करें और राज्य सरकार की योजना को पहुंचाये.लाभ दिलाने के लिए ही निजी बीज भंडारों को किया गया है अधिकृत : डीएओ
जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्र ने कहा कि ज्यादा कृषकों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए पैक्स के साथ साथ जिले के पांच निजी डीलरों को अधिकृत विक्रेता बनाया गया है. किसान बीज भंडार तोपचांची, कुशवाहा बीज भंडार गोमो, विकास बीज भंडार बलियापुर व केलियासोल बीज भंडार को भी अधिकृत विक्रेता बनाया जायेगा. विधायक का स्वागत बीज भंडार के संचालक अजय कुमार दे, पिंटू दे व शोभा दे ने किया. मौके पर बीएओ तरुण कुमार, मुखिया बंदना बारूई, बाबूलाल महतो व मनोज महतो, पंसस उर्मिला साव, शनिचर टुडु, सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, प्रमोद चौरसिया, रविंद्र दे, नीलकंठ रवानी, कौशल्या देवी, अजय राम, भोलानाथ महतो, गोविंद महतो, रवींद्र महतो, सुदीप अड्डी, दिवाकर तिवारी, जितेंद्र कुमार, राजेन्द्र महतो आदि थे.80 फीसदी अनुदान पर मिलेगा मिनी ट्रैक्टर
मौके पर वीएसटी ने कृषकों को खेती के लिए प्रेरित करने के लिए अपने ट्रैक्टरों का प्रदर्शनी लगायी. क्षेत्रीय प्रबंधक सत्यप्रकाश गौतम के अनुसार महिला समूहों को अस्सी फीसदी अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

