Dhanbad News: बस्ताकोला स्थित गोशाला परिसर की जमीन को लेकर बीसीसीएल व गोशाला से सटे आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ गोशाला कमेटी के सचिव ने उपायुक्त व एसएसपी से शिकायत की है. मंगलवार को प्रेस वार्ता में गोशाला कमेटी के सचिव मुरलीधर पोद्दार ने कहा कि बस्ताकोला गोशाला में लगभग 700 गोवंश है. इसमें 110 दुधारू गायें हैं. गोशाला लगभग 66 का एकड़ भूमि पर है. 25 एकड़ में बाउंड्री देकर गोशाला परिसर को बनाया गया है. बाकी जमीन खाली है, जिस पर बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी चला रही है. गोशाला की जमीन बचाने को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है. लेकिन बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी मनमानी कर रहे हैं. गोशाला परिसर की जमीन का अतिक्रमण कर आउटसोर्सिंग कंपनी चलायी जा रही है. ब्लास्टिंग से गोशाला की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो रह है. गोवंश भी घायल हो रहे हैं. अगर इसी तरह की मनमानी नहीं रुकी, तो कोल मंत्रालय व बीसीसीएल सीएमडी से शिकायत की जायेगी. मौके पर मुरलीधर पोद्दार, द्वारका प्रसाद गोयनका, हरेराम प्रसाद कटेसरिया, शारदानंद सिंह, जगदीश तुलस्यान, सत्य नारायण भोजगढ़िया, प्रकाश शर्मा, अनिल खेमका, हरि राम गुप्ता, आलोक अग्रवाल, नवीन कटेसरिया, दीपक सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

