धनबाद.
एसएनएमएमसीएच परिसर से कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर लगाया गया रिवाल्विंग गेट क्षतिग्रस्त हो गया है. अस्पताल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर अस्पताल परिसर से कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर बाउंड्रीवॉल निर्माण के साथ रिवाल्विंग गेट लगाया गया था. अस्पताल के कर्मियों के अनुसार गुरुवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गेट को उखाड़ दिया. वहीं बाउंड्रीवॉल को भी नुकसान पहुंचाया गया है.गेट लगाने का ग्रामीणों ने किया था विरोध
बता दें कि आठ मई को एसएनएमएमसीएच परिसर से कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य का ग्रामीणों व स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया था. इस पर जिला प्रशासन के निर्देश पर नियुक्त मजिस्ट्रेट, सीओ व पुलिस के अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था. ग्रामीणों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई थी. बाद में प्रशासन की सख्ती के बाद बाउंड्रीवॉल खड़ी कर रिवाल्विंग गेट लगाया गया था.
सरायढेला पुलिस ने स्थानीय लोगों व दुकानदारों से की पूछताछ
रिवाल्विंग गेट क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर शुक्रवार को सरायढेला थाना की पुलिस एसएनएमएमसीएच पहुंची. पुलिस ने स्थानीय दवा दुकानदारों व ग्रामीणों से गेट के क्षतिग्रस्त होने को लेकर पूछताछ की. पुलिस ने आस-पास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला. गेट को क्षतिग्रस्त करने वालों का पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है