27.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : दो बार नामांकन लेने वाले यूजी सेमेस्टर वन के छात्रों की समस्या का नहीं हुआ समाधान

यूजी सेमेस्टर वन के 680 छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोका गया, छात्र हित में निर्णय ले सकता है विवि

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कॉलेजों में यूजी सत्र 2024-28 के दौरान दो बार नामांकन लेने वाले छात्र सोमवार को भी दिनभर परेशान रहे. बड़ी संख्या में छात्र अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. विवि प्रशासन ने ऐसे छात्रों का रजिस्ट्रेशन नंबर जारी नहीं किया है. इस कारण वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. वहीं विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 मार्च है. इससे छात्र और उनके अभिभावक चिंतित हैं और विवि प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे हैं.

क्या है मामला :

यूजी सत्र 2024 – 28 के दौरान 680 छात्रों ने पहले विश्वविद्यालय के किसी न किसी कॉलेज में नामांकन लिया था. उन्होंने सत्र 2024-28 में दोबारा नया नामांकन ले लिया. कुछ मामलों में छात्रों ने इसी सत्र में एक ही कॉलेज में अलग-अलग मेजर पेपर में अलग-अलग नामांकन कर लिया. चूंकि पहला नामांकन रद्द नहीं हुआ था, इसलिए उनका रजिस्ट्रेशन नंबर जेनेरेट नहीं हो सका. इसी वजह से वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. इसमें सबसे अधिक 150 छात्र पीके राय मेमोरियल कॉलेज के हैं.

विवि प्रशासन का रुख :

विवि अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में छात्रों से गलती हुई है, लेकिन फिर प्रभावित छात्रों की बड़ी संख्या देखते हुए छात्र हित में उचित निर्णय लिया जाएगा. छात्रों का पहला नामांकन रद्द किया जायेगा. दूसरे नामांकन का रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाएगा. हालांकि, छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विलंब शुल्क देना होगा. इस संबंध में मंगलवार को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel