Dhanbad News : तीन दिनों में सेमेस्टर 2 का रिजल्ट किया जायेगा घोषित : परीक्षा नियंत्रक Dhanbad News : बुधवार को बीआइटी सिंदरी कैंपस स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक भागा माइनिंग में छात्रों का तालाबंदी आंदोलन झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नाेलॉजी के हस्तक्षेप पर एक घंटे के भीतर समाप्त हो गया. भागा माइनिंग के प्राचार्य एसबी मिश्रा ने बताया बुधवार को सुबह से ही फूड टेक्नाेलॉजी के छात्रों ने अपने द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर कॉलेज में तालाबंदी कर दी थी. कॉलेज में प्रवेश करते ही मैंने जेयूटी के परीक्षा नियंत्रक डाॅ निर्मला सोरेन को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. डाॅ सोरेन ने द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के संबंध में लिखित रूप में स्वीकार किया है कि कुछ तकनीक कारणों को लेकर फूड टेक्नाेलॉजी के सत्र 2024-26 के छात्रों का द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करने में विलंब हुआ है. हालांकि विश्वविद्यालय ने उन तकनीकी कारणों को समाप्त कर दिया है और आने वाले तीन कार्यदिवस के भीतर द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. फूड टेक्नोलॉजी के छात्र अंकित यादव और मुस्कान वर्णवाल ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक का पत्र प्राप्त होते ही आंदोलन समाप्त कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

