Dhanbad News: जिले के 200 से अधिक निजी स्कूलों को भेजा गया था न्यूनतम वेतन का नोटिस Dhanbad News: धनबाद जिले के 200 से अधिक निजी स्कूलों में न्यूनतम वेतनमान, वार्षिक रिपोर्ट व अन्य श्रम अधिनियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए श्रम विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया था. सहायक श्रम आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि अधिकांश स्कूलों ने निर्धारित समय पर अपनी रिपोर्ट विभाग को भेज दी है. अब श्रम विभाग द्वारा सभी दस्तावेजों का सत्यापन और जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि जांच में यह देखा जायेगा कि शिक्षकों व कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान मिल रहा है या नहीं, कार्य समय और अवकाश नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं. जो भी स्कूल श्रम नियमों का उल्लंघन करते पाये जायेंगे, उनके खिलाफ श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कुछ स्कूलों ने रिपोर्ट देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है, जबकि कुछ स्कूलों ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे स्कूलों को अंतिम नोटिस भेजा जायेगा. सभी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विभागीय टीम द्वारा फील्ड सत्यापन शुरू किया जायेगा. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

