15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: गोमो फ्लाइओवर के लिए 31 रैयतों की जमीन लेगी सरकार

Dhanbad News: महथाडीह के नौ, गुनघसा गांव के 22 लोगों की ली जायेगी जमीन

Dhanbad News: राज्य सरकार ने तोपचांची अंचल में गोमो फ्लाइओवर के लिए महथाडीह व गुनघसा गांव के 31 ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित की जायेगी. कुल 5.45 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. इसमें गुनघसा गांव के थाना संख्या-57 में 2.6125 एकड़, महथाडीह के थाना संख्या-55 की 0.8600 एकड़ व गुनघसा की एक अन्य जगह पर 1.9800 एकड़ जमीन ली जायेगी. इसके लिए विभाग की ओर से ग्रामीणों की सूची जारी कर दी गयी है.

इन लोगों की ली जायेगी जमीन

जारी सूची के अनुसार गुनघसा गांव के थाना संख्या-57 में खाता संख्या 379 के सर्वे भूखंड 3992 में योगेश्वर कुमार मंडल का 0.2300 एकड़, खाता संख्या 352, सर्वे भूखंड 4005 में गयान चंद्र मंडल, प्रभु व बिनोद मंडल का 0.0550 एकड़, खाता संख्या 342 के सर्वे भूखंड 4003 के साधन देवी का 0.0225 एकड़, खाता संख्या 461 (क) के सर्वे भूखंड 4013 मो जाफर का 0.0350 एकड़, खाता संख्या 116 के सर्वे भूखंड 4220 के चेतलाल मंडल के 1.9000 एकड़, अलग अलग खाता संख्या व सर्वे भूखंड के फनी मंडल का 0.0100 एकड़, गयान चंद्र मंडल का 0.1600 एकड़, यूसुफ अंसारी के 0.0100 एकड़, बिहार सरकार के 0.0100 एकड़, लाल बानो के 0.0100, गयान चंद्र मंडल के 0.0700 एकड़ व गुलाब रसूल के 0.1000 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए सूची में शामिल किया गया है. गुनघसा गांव के एक अन्य जगह पर 1.9800 एकड़ (0.8016 हेक्टेयर) भूमि को भी अधिग्रहण के दायरे में शमिल किया गया है. इसमें शांति देवी के 0.0900 व 0.0200, 00.0400 व 0.0500 एकड़, तुलसी महतो के 0.1100 एकड़, बसुदेव महतो के 0.1200 एकड़, शांति देवी के 0.2500 एकड़, हुसिया देवी के 0.0550 एकड़, तुलसी महतो के 0.1250 एकड़ जमीन को अधिग्रहण की सूची में शामिल किया गया है. वहीं महथाडीह के निताई मंडल की 0.0300 एकड़, माणिक गोस्वामी की 0.8000 एकड़, अज्ञात की 0.200 एकड़, माणिक गोस्वामी की 0.1200, जगरनाथ गोसाई की 0.9700, माणिक चंद्र गोस्वामी की 0.0400 एकड़, सिया प्यारी देवी की 0.2800 व 0.0400 एकड़, पवन मंडल की 0.200 एकड़, गोरचंद्र मंडल की 0.2000 एकड़ जमीन को सूची में शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel