26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news: एंबुलेंस चालक-स्वास्थ्य कर्मियों की सजगता से बची बच्ची

एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी के स्वास्थ्य कर्मियों व परिसर में एंबुलेंस लगाने वाले चालकों की सजगता से एक तीन साल की बच्ची अपने परिवार से बिछ़ड़ने से बच गयी. एक अज्ञात महिला रिश्तेदार बनकर उसे ले जाने का प्रयास कर रही थी.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के इमरजेंसी के स्वास्थ्य कर्मियों व परिसर में एंबुलेंस लगाने वाले चालकों की सजगता से एक तीन साल की बच्ची अपने परिवार से बिछ़ड़ने से बच गयी. शनिवार की रात गोविंदपुर जीटी रोड में हुई सड़क दुर्घटना में चास की रहने वाली नगमा व उनकी तीन वर्षीय बच्ची घायल हो गई थी. नगमा को गंभीर चोट आयी थी. स्थानीय लोगों की मदद से मां- बेटी को एसएनएमएमसीएच भेजा गया था. यहां रात लगभग 12 बजे नगमा की मौत हो गयी. इसी बीच एक महिला पहुंची और खुद को बच्ची का रिश्तेदार बताते हुए उसे अपने साथ ले जाने लगी. स्वास्थ्य कर्मियों व एंबुलेंस चालकों को महिला पर संदेह हुआ. उन्होंने उसे रोककर नाम-पता पूछा. उनके सवालों का उक्त महिला गोल-गोल जवाब दे रही थी. इसपर स्वास्थ्यकर्मियों व एंबुलेंस चालकों ने उसे बैठा लिया. इस बीच अल सुबह उक्त महिला बच्ची को छोड़कर फरार हो गयी. बाद में मृतका के परिजन पहुंचे और सरायढेला पुलिस के समक्ष फर्दबयान दर्ज कराया. पोस्टमार्टम कराकर नगमा का शव व बच्ची को अपने साथ ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें