धनबाद.
बैंक मोड़ फ्लाईओवर के दूसरे लेन में मरम्मत का काम शुरू हो गया है. प्रथम चरण में 70 मीटर तक का काम छह जून तक पूरा हो जायेगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद एवं ठेकेदार संजय गोटीवाले ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दूसरी लेन में भी दिन-रात युद्ध स्तर पर काम जारी है. दूसरे लेन पर 70 मीटर तक पुराना बिटुमिन, कंक्रीट, एक्सपेंशन ज्वाइंट हटाना और स्लैब की सफाई का काम जारी है. पहले चरण में छह स्पैन और छह एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत की जाएगी. इसके बाद कंक्रीटीकरण व क्योरिंग (पानी पटाने का काम) जारी रहेगा. संभावना है कि नौ जून को फ्लाईओवर के पहले लेन को यातायात के लिए खोल दिया जायेगा. इसी दिन दूसरे लेन में दूसरे चरण का काम शुरू होगा. इसके तहत 12 स्पैन एवं 13 एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत की जायेगी. 18 जून तक कंक्रीटीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है