Dhanbad News: निकाला गया ऑनलाइन टेंडर, टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि छह नंबर Dhanbad News: धनबाद नगर निगम शहर के 15 तालाबों और पार्कों का सौंदर्यीकरण करेगा. इसके लिए निगम की ओर से ऑनलाइन टेंडर जारी किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, इन परियोजनाओं के तहत शहर के प्रमुख तालाबों, पार्कों और खुले मैदानों को विकसित किया जायेगा ताकि नागरिकों को बेहतर मनोरंजन और स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध हो सके. वृंदावन तालाब के सौंदर्यीकरण पर 1.25 करोड़ रुपये, गुहीबांध तालाब पर 1.10 करोड़ रुपये, जबकि कुसुम विहार में पार्क निर्माण पर 1.20 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. चंचनी कॉलोनी में 1.71 करोड़ रुपये से पार्क विकसित किया जायेगा. वार्ड 55 के दुर्गा मंदिर ग्राउंड में ग्रीन पैच और ओपन जिम निर्माण के लिए 2.45 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है. आजाद नगर गफ्फार कॉलोनी में 66.48 लाख रुपये की लागत से पार्क बनेगा. हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क का कायाकल्प 1.30 करोड़ रुपये में किया जाएगा. वार्ड 25 के चासनाला सूर्य मंदिर पार्क पर 2.10 करोड़ रुपये, वार्ड 38 के सूर्य मंदिर पार्क पर 1.41 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. नगर निगम के अनुसार 24 अक्तूबर तक टेंडर भरने की अंतिम तिथि है, जबकि 25 अक्तूबर को टेंडर खोला जायेगा.
तीन छठ तालाबों का होगा रिनोवेशन
नगर निगम की एक अन्य परियोजना के तहत पतराकुली, रानीबांध और मनईटांड़ के छठ तालाबों का रिनोवेशन किया जायेगा. मनईटांड़ छठ तालाब के नवीनीकरण पर 3.25 करोड़ रुपये, धैया रानीबांध तालाब पर 4.16 करोड़ रुपये और पतराकुली लाला बस्ती छठ तालाब पर 2.99 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस संबंध में 14 अक्तूबर को ऑनलाइन टेंडर फ्लोट किया गया है. छह नवंबर तक टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि तय की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

