Dhanbad News: फुटपाथ दुकानदार संघ ने आवंटन प्रक्रिया का किया विरोध
Dhanbad News: धनबाद के विवेकानंद चौक पार्क मार्केट की नवनिर्मित 16 दुकानों में निचले तल्ले के आठ दुकानों को नगर निगम प्रशासन ने अलॉट कर दिया है. जबकि ऊपरी तल्ले के आठ दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने का निर्णय लिया है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा का कहना है कि जिन्हें दुकान अलॉट किया गया है, वे लोग वहां पर फुटपाथ पर कारोबार करते थे. इसलिए उन्हें दुकान आवंटित किया गया. सिक्यूरिटी मनी व मासिक किराया भी तय किया गया है. सिक्यूरिटी मनी के तौर पर 82 हजार 500 सौ रुपये लिए गये हैं. 2500 रुपये मासिक किराया तय किया गया है. इधर, फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष श्यामल मजुमदार ने आवंटन प्रक्रिया का विरोध करते हुए कहा कि यहां जिन्हें दुकान अलॉट किया गया है, उसमें एक ही परिवार को दो-दो दुकानें आवंटित की गयी है.36 वर्ग फुट की बनी हैं 16 दुकानें
नगर निगम ने करीब 14 लाख रुपये की लागत से कुल 16 दुकानें बनवाई है. इनमें से आठ दुकानें भूतल पर तथा आठ प्रथम तल्ले पर स्थित हैं. प्रत्येक दुकान का आकार 36 वर्ग फुट है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

