Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में खनन अभियंत्रण विभाग की स्वर्ण जयंती पर माइनिंग इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया गया. कॉन्क्लेव में उद्योग, शिक्षा, शोध, तकनीकी, नवाचार पर जोर दिया गया. इस दौरान उत्तरदायी खनन के लिए नीति एवं विनियामक सुधार पर पैनल चर्चा हुई. आइआइटी आइएसएम के प्रो एसपी पाल, डीवीसी के राहुल कुमार गुप्ता, सीएसआइआर के डाॅ विवेक कुमार हिमांशु तथा बीसीसीएल के पीयूष किशोर ने खनन नियामकीय ढांचे के आधुनिकीकरण और सतत विकास की चुनौतियों एवं संभावनाओं पर अपने विचार दिये. सुनील प्रसाद सिंह और ओमप्रकाश झा ने कोयला खनन में पर्यावरण प्रबंधन चुनौतियों एवं समाधान तथा गोपाल दास ने झारखंड में मिनरल एडमिनिस्ट्रेशन विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत किया. एक्जिविटर शोकेस में स्मार्ट माइनिंग, डिजिटल मॉनीटरिंग और सुरक्षा आधारित उन्नत तकनीकी समाधानों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी. समापन समारोह में नृत्य, गायन और नाट्य की प्रस्तुति ने समारोह को यादगार बना दिया. बीआइटी के निदेशक डाॅ पंकज राय ने अतिथियों को आभार जताया. खनन अभियंत्रण विभागाध्यक्ष डाॅ पीके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

