उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक, लिये गये कई निर्णय
यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, लोगों को बेहतर सुविधा देने पर जोरवरीय संवाददाता, धनबाद.
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, सौंदर्यीकरण कार्य को टिकाऊ व आधुनिक बनाने तथा नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया. उपायुक्त श्री रंजन ने सभी चौक-चौराहों के साथ उनके एप्रोच रोड को भी सुंदर व व्यवस्थित बनाने का निर्देश दिया. हर चौक पर सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए उपयुक्त ने स्थल चिह्नित कर यूटिलिटी कॉरिडोर के निर्माण की बात कही. वहीं सभी चौक पर एक जैसे साइन बोर्ड, सड़क से दूरी बनाते हुए होर्डिंग्स तथा इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाने का निर्देश दिया.सौंदर्यीकरण में कम रखरखाव का रखा जायेगा ध्यान
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि सौंदर्यीकरण कार्य में कम रखरखाव, अधिक स्थायित्व और बेहतर यातायात प्रवाह को ध्यान में रखा जाये. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी चौक पर बेहतर दृश्यता बनाये रखने, स्टेनलेस स्टील ग्रिल से चौकों की घेराबंदी कर उन्हें आकर्षक रूप देने, हर चौक के लिए अलग-अलग थीम तय करने और एक समान होलोग्राम लगाने का सुझाव दिया. बैठक में सिटी सेंटर, मेमको मोड़, बिरसा चौक, रणधीर वर्मा चौक, पूजा टॉकीज, श्रमिक चौक, जेपी चौक, बैंक मोड़, सूर्यदेव सिंह चौक, पॉलिटेक्निक जंक्शन, बेकारबांध समेत अन्य चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर व्यापक चर्चा हुई. इन स्थानों पर गोलचक्कर का सौंदर्यीकरण, स्पष्ट सड़क चिह्न, पार्किंग सुविधाएं, बोलार्ड सहित फुटपाथ, स्मार्ट ट्रैफिक पोस्ट, रेलिंग, लैंडस्केपिंग, ग्रीन कॉरिडोर, स्ट्रीट लाइटिंग, जेब्रा क्रॉसिंग और बिलबोर्ड प्रबंधन आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, नगर निगम के मुख्य अभियंता अनूप कुमार सामंता समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

