14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: एसएसपी के नेतृत्व में देर रात तक चला अभियान

नववर्ष पर भीड़ व जश्न के मद्देनजर पूरे जिले में की जा रही सघन चेकिंग, सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी

नव वर्ष की तैयारियों के बीच जिले में बढ़ती भीड़ और उत्सव के माहौल को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को देर रात तक पूरे जिले में विशेष एंटी क्राइम व यातायात जांच अभियान चलाया गया. एसएसपी प्रभात कुमार ने अभियान की कमान स्वयं संभालते हुए देर रात तक विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. उनके साथ सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आइपीएस अंकित सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह समेत कई डीएसपी और थाना प्रभारी सक्रिय रूप से अभियान में जुटे रहे. अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी.

अपने अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

अनुमंडल क्षेत्रों में डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने इलाकों में गहन जांच अभियान चलाया गया. मुख्य सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेष बल की तैनाती कर वाहनों की सघन जांच की गयी. अभियान के दौरान 1422 वाहनों की जांच की गयी. ब्रेथ एनालाइजर के जरिए जांच में नशे में वाहन चलाने वालों के कई वाहन जब्त किए गए, जिन्हें न्यायालय के आदेश के बाद छोड़ा जायेगा.

कई को लिया गया हिरासत में

एंटी क्राइम जांच के क्रम में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गयी और अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी कर रहे लोगों को हिरासत में लिया गया. अभियान के दौरान सीएमआरआइ, सरायढेला, स्टील गेट, गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, स्टेशन रोड, रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़, धनसार चौक और मटकुरिया चेक पोस्ट सहित कई प्रमुख इलाकों में जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel