बैंक मोड़ में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा का धनुष क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं तरकश से एक तीर भी गायब है. इस घटना की भगवान बिरसा मुंडा स्मारक समिति के संयोजक महादेव हांसदा ने कड़ी निंदा की है. उपायुक्त से घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आने के बाद बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, नगर निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार जांच करने पहुंचे. अनिल कुमार ने बताया कि अबतक के जांच में यह सामने आ रही है कि इसमें किसी शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है. क्षतिग्रस्त धनुष की मरम्मति को लेकर नगर आयुक्त ने निर्देशित कर दिया है. जल्द ही धनुष की मरम्मति करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है