धनबाद.
गोविंदपुर के कांड्रा ग्रिड से बैंकमोड़ इलाके को जोड़ने के लिए बिछायी गयी नयी लाइन की टेस्टिंग रविवार को हुई. इसके लिए जेबीवीएनएल ने चार सबस्टेशन व एक फीडर से छह घंटे बिजली कटौती की. टेस्टिंग को लेकर राजगंज, धैया, नावाडीह व कशियाटांड़ सबस्टेशन से सुबह के नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही. मेमको फीडर से भी विद्युत आपूर्ति बाधित रही. हालांकि, रविवार को कांड्रा से गोधर तक बिछाई गयी यूजी केबल की पूरी टेस्टिंग नहीं हो सकी है. अगले सप्ताह जेबीवीएनएल की ओर से फिर से टेस्टिंग की जायेगी. बता दें कि जेबीवीएनएल के बैंक मोड़, पुराना बाजार, मटकुरिया से लेकर केंदुआ और करकेंद तक के इलाकों में गोधर व जोड़ाफाटक रोड स्थित सबस्टेशन से बिजली सप्लाई की जाती है. इन दोनों सबस्टेशन को कांड्रा से जोड़ने के लिए नयी 33 केवीए अंडरग्राउंड लाइन बिछायी गयी है.सरायढेला में छह घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति
मेंटेनेंस को लेकर रविवार को दूसरे दिन भी सरायढेला के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही. सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन से दिन के 11 बजे से शाम के पांच बजे तक बिजली कटौती हुई. ऐसे में सुबह से शाम तक लोग बिजली के लिए परेशान रहे. एसएनएमएमसीएच परिसर से सप्लाई बंद होने से स्टीलगेट, कोलाकुसमा, बिग बाजार, गोल बिल्डिंग, चाणक्य नगर, नीलांचल कॉलोनी, शक्ति विहार कॉलोनी, सहयोगी नगर सेक्टर वन व टू व आयुष विहार कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में बिजली गुल रही.
पोल शिफ्टिंग का काम नहीं हुआ पूरा
लगभग एक सप्ताह पूर्व सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर में लगे बिजली के पोल को शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया था. इसे लेकर आए दिन बिजली कटौती की जा रही है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार अभी पोल शिफ्टिंग का काम पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में और कुछ दिनों तक सरायढेला के रहने वाले लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है