18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : एनएच के 13 कार्यों में पांच का टेंडर मैनेज, दो लॉटरी से बांट लिये, छह नहीं हुए मैनेज

बाहुबल और पैसे का खेल. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल धनबाद में साढ़े तीन करोड़ रुपये के टेंडर पेपर डाले गये

राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल धनबाद द्वारा जारी साढ़े तीन करोड़ रुपये के टेंडर में बाहुबल और पैसे का जोर दिखा. एलसी रोड स्थित एनएच के ऑफिस में मंगलवार को पांच ग्रुप के टेंडर मैनेज हो गये. दो ग्रुप टेंडर लॉटरी के माध्यम से मैनेज किये गये, जबकि छह ग्रुप का टेंडर मैनेज नहीं होने के कारण एक-एक ग्रुप में आठ से दस ठेकेदारों ने पेपर डाला. बताते चलें कि सोमवार को टेंडर पेपर खरीदने के दौरान बगोदर के एक ठेकेदार की स्थानीय ठेकेदारों ने पिटाई कर दी थी. बावजूद मंगलवार को नेशनल हाइवे के ऑफिस में टेंडर डालने के दौरान न तो पुलिस दिखी और ना ही एनएच के अधिकारी दिखे. ठेकेदारों का एनएच कार्यालय पर कब्जा था. कार्यालय के ठीक सामने लॉटरी कर दो ग्रुपों का टेंडर मैनेज किया गया. धनबाद के अलावा गिरिडीह के ठेकेदारों ने टेंडर डाला.

बोकारो के ठेकेदार को नहीं डालने दिया टेंडर :

बोकारो के एक ठेकेदार को टेंडर नहीं डालने दिया गया. सोमवार को बोकारो के ठेकेदार ने पेपर खरीदा था. आज जब ठेकेदार टेंडर डालने पहुंचा, तो स्थानीय संवेदकों ने उसको भगा दिया.

निम्न ग्रुप का टेंडर मैनेज, डाले गये शेड्यूल में

ग्रुप संख्या : 6, 8, 9, 10, 11

निम्न ग्रुप के लॉटरी से किये गये मैनेज

ग्रप संख्या : 2 और 3

निम्न ग्रुप का लेस में डाला गया टेंडर

ग्रुप संख्या : 1 में 22 प्रतिशत लेसग्रुप संख्या : 4 में 23 प्रतिशत लेस

गुप संख्या : 7 में 32 प्रतिशत लेस

निम्न ग्रुप का टेंडर नहीं हुआ मैनेज

ग्रुप संख्या : 5, 7 व 13

बगोदर के ठेकेदार को दी हत्या की धमकी, पुलिस से शिकायत

बगोदर के ठेकेदार अशोक कुमार ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. कुमार ने कहा है कि ती मार्च को राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल धनबाद से एक निविदा प्रकाशित हुई. निविदा 13 ग्रुप में थी. वह ग्रुप नंबर 08 का विपत्र लेने गये, तो तीन अज्ञात लोग आकर बोले कि तुमको पेपर नहीं लेना है. यदि पेपर लेते हो, तो तुमको गोली मार कर हत्या कर देंगे. जब ठेकेदार ने परिचय पूछा, तो उनलोगों ने तुरंत चाकू निकाल लिया और बेल्ट खोलकर मारने लगे. इसके बाद गाड़ी नंबर जेएच 10सीवाइ 7500 से भाग निकले. जाते-जाते कहा कि कभी भी धनबाद में पेपर लिया, तो तुम बच के नहीं जा पायेगा. हम विकास सिंह का बेटा हैं. पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. ठेकेदार अशोक कुमार ने अधीक्षण अभियंता से भी लिखित शिकायत की है. सोमवार की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि ऑफिस एवं अपने खास संवेदक की मिलीभगत से निविदा का बंदरबांट हो रहा है. जिसकी सूचना कार्यपालक अभियंता को फोन के माध्यम से देनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. अशोक कुमार ने अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel