Dhanbad News : स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल रथटांड़ बाघमारा में सोमवार को गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता दो वर्गों में सदन सह आयोजित की गयी. वर्ग अ में कक्षा पंचम से सप्तम तक के विद्यार्थी तथा वर्ग ब में अष्टम से दशम तक के विद्यार्थी शामिल थे. वर्ग अ से प्रथम स्थान पर आर्यभट्ट सदन, द्वितीय स्थान पर कणाद सदन एवं तृतीय स्थान पर चरक सदन रहा. वर्ग ब से प्रथम स्थान पर चरक सदन द्वितीय स्थान पर भास्कराचार्य सदन एवं तृतीय स्थान पर आर्यभट्ट सदन रहा. विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य लखन प्रसाद महतो ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के प्रश्नकर्ता अंबुज कुमार, स्कोरर सनोज कुमार, हुमैरा बानो तथा समय पालक मुकेश कुमार रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

