Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र की न्यू मधुबन कोल वाशरी के लोडिंग प्वाइंट में प्रभावित क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने एवं प्रभावित गांवों में पानी, बिजली व सड़क सहित 12 सुत्री मांगों को लेकर सोमवार को आजसू ने लोडिंग प्वाइंट को जाम कर धरना पर बैठ गये. उससे वाश्ड कोल की ट्रांसपोर्टिंग एवं रैक लोडिंग बाधित हो गयी. इस दौरान जबरन रैक लोडिंग करने आये ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रबंधन के साथ धरनार्थियों के साथ नोकझोंक हुई. नेतृत्व कर रहे जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष चंद्र रवानी ने कहा कि मांगों को लेकर दो महीना पूर्व महाप्रबंधक के साथ सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की वार्ता हुई थी. उसमें प्रबंधन ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए 15 दिनों के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन परिणाम शून्य है. मौके पर गोपाल महतो, शंकर महतो, खानू महतो, अमृत मांझी, राजेश महतो, महावीर लोहार, विष्णु महतो, अशोक महतो, ठाकुर महतो, मनोज महतो, कार्तिक लोहार, पिंटू कुमार महतो, कृष्णा महतो, चंदन कुमार महतो आदि मौजूद थे. देर शाम जीएम के आदेशानुसार वाशरी पीओ राजेश कुमार के साथ आजसू नेताओं की वार्ता हुई. उसमें पीओ द्वारा मांगों का समाधान करने के लिए दस दिन का समय मांगा. आश्वासन पर आजसू ने तत्काल आंदोलन स्थगित कर दिया. आंदोलन के कारण डीएसपी दुर्गापुर प्लांट में जाने वाली वाश्ड पावर कोल रैक 12 घंटे से खड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

