Dhanbad News: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर श्री कृष्णा मातृ सदन रानी बाजार कतरास एवं सात्विक आइवीएफ द्वारा कतरास के दर्जनाधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया. दूसरी ओर सात्विक आइवीएफ धनबाद की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिसमें कई दंपतियों का नि:शुल्क इलाज व परामर्श दिया गया. उद्घाटन संयुक्त रूप से डॉ विश्वनाथ चौधरी, उषा चौधरी, महादेव चटर्जी, आशुतोष पांडेय, डॉ. शिवानी झा, विजय कुमार झा, राखी कुमारी, मनीषा मीनू द्वारा किया गया. अध्यक्षता गुजराती स्कूल के प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय, मंच संचालन गौतम मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नेहा प्रियदर्शिनी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

