22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News:बीबीएमकेयू में टीसीएस का मेगा प्लेसमेंट ड्राइव

Dhanbad News: लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 250 विद्यार्थियों का किया गया चयन. सोमवार को फाइनल होगी लिस्ट.

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में शनिवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज (टीसीएस बीपीएस) ने मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया. प्लेसमेंट के लिए लिखित परीक्षा में 350 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. इस परीक्षा में उन विद्यार्थियों को सम्मिलित होने का मौका दिया गया जिन्होंने वर्ष 2023 और 2024 में पोस्ट ग्रेजुएट या फिर अंडर ग्रेजुएट विश्वविद्यालय से पास की है. लिखित परीक्षा में सम्मिलित छात्रों में से 250 विद्यार्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया. नौकरी के लिए चयनित छात्रों की अंतिम सूची सोमवार नौ दिसंबर को जारी की जायेगी. चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा कोलकाता में जॉब ऑफर किया जायेगा. कंपनी की ओर से विश्वविद्यालय में यह प्लेसमेंट ड्राइव 27 विशेषज्ञों द्वारा संचालित किया गया. इससे पहले विश्वविद्यालय परिसर में कंपनी के प्रतिनिधियों का कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने स्वागत किया.

235 छात्रों का हो चुका है प्लेसमेंट

वर्ष 2023-24 के दौरान विश्वविद्यालय में अब तक 235 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है. विश्वविद्यालय के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट से मिल रही नौकरियों पर कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगे यह आंकड़ा और बेहतर होगा.

बीबीएमकेयू का दो दिवसीय खेल महोत्सव कल से

बीबीएमकेयू का दो दिवसीय खेल महोत्सव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार से होगा. इसमें कुल 21 तरह की प्रतिस्पर्धाएं होंगी. इसमें बीबीएमकेयू तथा इसके अधीन धनबाद व बोकारो जिले के महाविद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बीबीएमकेयू के खेल पदाधिकारी आशुतोष राहुल तिर्की ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. श्री तिर्की ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को सभी मुकाबला का आयोजन होगा. विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इन प्रतिस्पर्धाओं में महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 800, 200, 4 x100, 10000, 5000, 400, 1500 तथा 4 x 400 मीटर दौड़ होगी. पांच व तीन किमी पैदल रेस, हथौड़ा फेंक, जैवलीन थ्रो, ट्रिपल जंप, चक्का फेंक, हाई जंप, लांग जंप और शॉटपुट थ्रो आदि प्रतियोगिता होगी. आयोजन की मेजबानी पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद कर रहा है. इसका आयोजन पहले आइएसएम में होने वाला था. जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा के कहने पर यह आयोजन मेगास्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel