Dhanbad News: बड्स गार्डेन स्कूल दलूडीह, राजगंज में चार दिवसीय समर कैंप का समापन रविवार को हुआ. कैंप में विद्यालय के चार सौ बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने कृत्रिम वर्षा स्नान, स्विमिंग वाटर टब, मिक्की माउस, जंपिंग जंप का लुफ्त उठाया. योगा, कराटे, रैंप वॉक, इनडोर, आउटडोर गेम में हिस्सा लिया. रैन डांस व जूम्बा डांस में बच्चों ने जमकर मस्ती की. ड्राइंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, फेस पेंट कंपीटीशन, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. अंतिम दिन जादूगर विजय वर्मा के शो का बच्चों ने आनंद लिया. मौके पर विद्यालय की निदेशिका गौरी देवी, चेयरमैन अमर पाल, प्राचार्य प्रमोद चौरसिया, उप प्राचार्य अजय रावत ने बच्चों को बधाई दी. सफल बनाने में सत्यम, श्वेता जॉन, रिमझिम, शिवानी, सविता, मुकेश, ऋतुराज, श्राबोनी, एलेन, शिवम, अमिताभ, स्वाति, ज्योति, काजल, दिनेश, अभिजीत, सोमेन, शीतल, निभा, सुनील का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है