30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: थ्रीडी तकनीक से पढ़ाई करेंगे 10 स्कूलाें के छात्र-छात्राएं

जिले में पहली बार सरकारी विद्यालय के बच्चे थ्री डी तकनीक के माध्यम से पढ़ाई करने वाले हैं. जिले में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत होने वाली है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

धनबाद.

जिले में पहली बार सरकारी विद्यालय के बच्चे थ्री डी तकनीक के माध्यम से पढ़ाई करने वाले हैं. जिले में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत होने वाली है. पहले चरण में जिले के आठ आवासीय समेत 10 विद्यालयों में वीआर लैब स्थापित किये जायेंगे. स्कूलों में 15-15 वीआर बॉक्स और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 40 पीस थ्री डी वीआर बॉक्स दिये जायेंगे. वहीं तीन हाई स्कूलों में स्मार्ट लैब बनाये जायेंगे. इसके लिए क्लास रूम की दीवारों में बच्चों की पढ़ाई से संबंधित थ्रीडी एनिमेशन एजुकेशनल चार्ट लगाये जायेंगे, ताकि बच्चे उन्हें देखकर अपनी पढ़ाई को बेहतर कर सके.

इन स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट लैब

जिले में डीएमएफटी फंड से दोनों काम होना है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूलों का चयन किया गया है. स्मार्ट लैब के लिए जिले के एचई स्कूल धनबाद, हाई स्कूल नगरकियारी, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय धनबाद का चयन किया गया है.

इन स्कूलों में बनेंगे वीआर लैब

वीआर (वर्चुअल रियलिटी) लैब के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टुंडी, गाेविंदपुर, तोपचांची, बलियापुर, झरिया, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय पूर्वी टुंडी और बाघमारा, सीएम उत्कृष्ट एसएसएलएनटी बालिका उच्च विद्यालय, सीएम उत्कृष्ट जिला स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निरसा का चुना गया है.

स्मार्ट लैब और वीआर लैब में क्या-क्या होंगे

स्मार्ट लैब के लिए चयनित स्कूलों के क्लास रूम की दीवारों को थ्री डी एनिमेशन एजुकेशनल चार्ट लगाये जायेंगे. यहां डिजिटल स्मार्ट क्लास, फ्यूचर क्लास रूम, साइंस व गणित लैब, अग्निकांड से निपटने के लिए फायर बॉल होंगे. बालिका आवासीय विद्यालय धनबाद में इनके अलावा लेंग्वेज लैब, रोबोटिक लैब, सपोर्ट किट, सोलर नेचुरल वाटर कूलर, सीसीटीवी कैमरा एलइटी टीवी के साथ, प्राथमिक उपचार के लिए किट, सफाई के लिए हाई प्रेशर वाटर मशीन आदि होंगे. वहीं वीआर लैब के लिए चयनित स्कूलों को वीआर बॉक्स दिये जायेंगे. हर विद्यालय को एक-एक टैबलेट मिलेगा. इसमें कक्षाओं के अनुसार कंटेंट होंगे. वहीं नौ विद्यालयों को 15-15 वीआर बॉक्स दिये जायेंगे. बच्चे इसे पहन कर अपने कोर्स के अनुसार पढ़ाई करेंगे. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 40 पीस थ्रीडी वीआर बॉक्स दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel