Dhanbad News : विद्या मंदिर स्कूल मुराइडीह में बुधवार को ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन की गयी. प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा से प्रभावित होकर नवनीत प्रकाशन की ओर से उन्हें उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया. उपहार वितरण समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र मंडल ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री मंडल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मेहनत और लगन से वे भविष्य में और भी सुंदर रचना प्रस्तुत कर बड़े से बड़े पुरस्कार प्राप्त करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

