Dhanbad News: संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने एरिया ऑफिस में ताला जड़ा Dhanbad News: इसीएल मुगमा एरिया में हड़ताल व्यापक असर रहा. बड़मुड़ी कोलियरी से लेकर चापापुर सहित सभी भूमिगत, डिपार्टमेंटल व आउठसोर्सिंग खदानों में उत्पादन बाधित रहा. मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय भी बंद रहा. इसके कारण कंपनी को लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. सुबह से रुक-रुक कर हो रही बावजूद के बावजूद संयुक्त मोर्चा में शामिल यूनियनों ने कोलियरी में घूम-घूम कर हड़ताल को सफल बनाने में डटे रहे. इसीएल मुगमा कार्यालय के गेट पर ताला बंद कर दिया था. इसके कारण अधिकारी व कर्मी वापस लौट गये.
इनकी रही भागीदारी
बंदी को सफल बनाने में संयुक्त मोर्चा के गणेश धर, कृष्णा सिंह, जगदीश शर्मा, कार्तिक दत्ता, लालू ओझा, लखी सोरेन, हरेंद्र सिंह, रामजी यादव, डीएन यादव, रंजन यादव, कमल बनर्जी, मनोज सिंह, संजय पालित, मनोरंजन मल्लिक, मधु गुरु, बाप्पी गोप, नागेन्द्र कुमार, शशिभूषण तिवारी, शशिभूषण नाथ तिवारी, सजल पांडेय, रामपाल, खोखन रविदास, दीपक सिंह, विपिन मंडल, राजकुमार पांडेय, रंजन सिंह, जयदव पात्रा, अर्जुन भूइयां, देवेन्द्र मिश्रा, शुभम विश्वकर्मा, विजेन्द्र शर्मा, रामानंद राजभर, तरुण राय, कालीचरण, ओमप्रकाश, अजय राम, शत्रुघ्न पासवान, कुमार साहब, दिलीप सिंह, टिन्कू राम, विनोद यादव, सुनील कुमार, अरविन्द कुमार, गोविंद पांडेय, बबलू, रोहन साव, नानी गोपाल, रवि मांझी, अमित मुखर्जी, पापन चटर्जी आदि शामिल थे.
इसीएल को एक करोड़ का नुकसान
हड़ताल के कारण इसीएल मुगमा क्षेत्र की कोलियरियों में दोनों पाली में उत्पादन बाधित रहा. इससे कंपनी को लगभग एक करोड़ नुकसान हुआ है. दोनों पाली में तीन हजार टन कोयले का उत्पादन प्रभावित रहा. जीएम ओपी चौबे ने कहा कि मुगमा क्षेत्र की कोलियरियों में उत्पादन बाधित रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

